Barabanki Bus Accident: अपने 6 साथियों को खोने वाले घायल मजदूर ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी, कहा -टक्कर के बाद बस लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ी

By: Pinki Wed, 28 July 2021 11:42:45

Barabanki Bus Accident:  अपने 6 साथियों को खोने वाले घायल मजदूर ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी, कहा -टक्कर के बाद बस लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार देर रात 11:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को लखनऊ की ओर आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 18 यात्र‍ियों की दर्दनाक मौत हो गई। बस में सवार सभी यात्री बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। ये सभी मजदूर थे, जो हरियाणा (Haryana) के अम्बाला से धान की रोपाई कर अपने-अपने गांव वापस जा रहे थे। हादसे का शिकार हुई बस में 107 से ज्यादा यात्री मौजूद थे।

बस में सवार यात्रियों के मुताबिक हरियाणा से बिहार जा रही वॉल्वो बस संख्या UP 22 T 7918 खराब हो जाने के कारण रामसनेहीघाट के लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर नारायण रेस्टोरेंट के पास सड़क किनारे खड़ी थी। बस शाम तकरीबन 7 बजे के करीब ख़राब हुई और हादसा करीब आधी रत 12 बजे हुआ। ट्रक संख्या NL 01 Q 8280 ने सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस को जोरदार टक्कर मार दी।

इस सड़क हादसे में घायल एक मजदूर ने बताया कि वे और उनके सभी साथी हरियाणा से धान रोपाई कर अपने-अपने घर लौट रहे थे। बस में करीब 107 लोग सवार थे, क्योंकि अंबाला में दूसरी बस ख़राब होने की वजह से उसकी सवारी को भी इसी बस में चढ़ा दिया गया था।

उन्होंने बताया कि बस का बेलन टूट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी। वे और उनके साथी ख़राब बस से करीब 10 मीटर दूर जाकर सड़क पर बैठ गए। रात होने की वजह से कुछ वहीं सो गए और कुछ जगे हुए थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद बस उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ी।

घायल मजदूर ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सड़क पर चरों तरफ खून ही खून फैला था। मजदूर ने बताया कि इस हादसे में इनके साथ आए 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य घायल हैं।

हादसे में मारे गए 18 यात्रियों में से 12 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि छह मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। बाराबंकी पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। मृतकों व घायलों के परिजन 9454417464 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा: ट्रक ने 95 यात्रियों से भरी बस को पीछे से मारी टक्कर, एक घायल

# Barabanki Bus Accident: हादसे में मारे गए 18 में से 12 मृतकों की हुई पहचान, हेल्पलाइन नंबर जारी

# UP: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर; 18 यात्र‍ियों की मौत

# पंजाब : बच्चे को पालतू कुत्ते ने काटा और झाड़फूंक करवाते रहे घरवाले, मौत से पहले हुआ हवा-पानी का डर

# खुले बाल, न्यूड मेकअप और ब्लैक साड़ी में दिखा मौनी रॉय का कातिलाना अंदाज, तस्वीरें देख घायल हुए फैन्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com